बस्ती। जुलाई उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दुबौलिया थानाक्षेत्र के बंजरिया सूबी गांव डीजे बजाने की बात लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, कातिलाना हमले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कार्रवाई की है। पीड़िता सरिता की तहरीर काशीराम, आशाराम, परशुराम, राजेन्द्र, अरविंद, जोखू, राहुल, कुलदीप, रामनारायन, अंकुश, अक्षय, आलोक, फूलचन्द, अभिषेक व धर्मेन्द्र सिह निवासी कटरिया थाना दुबौलिया के खिलाफ केस दर्ज पुलिस ने मामले की छानबीन आरंभ कर कर दी गई है।