जिले में कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट, तैयारी शुरू

– खानपान से लेकर सुरक्षा तक हर मोर्च पर रहेगी नजर

– इस कावड़ यात्रा में डीजे पर रहेगी पाबंदी

-जलाभिषेक स्थल पर लागू होगा नया क्राउड मैनेजमेंट

-बाबा भदेश्वरनाथ में अलग-अलग होगी इन्ट्री व एक्जिट

बस्ती। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से विशेष तैयारियां शुरू कर दी गई है। डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि 13 से लेकर 15 जुलाई तक श्रावण शिवरात्रि मनाया जाएगा। जिसमें अयोध्या से लेकर बाबा भदेश्वरनाथ तक कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। जबकि शिवरात्रि का मुख्य त्योहार 15 जुलाई को मनाया जाएगा। कांवड़ यात्रा दो दिन पहले की आरंभ हो जाएगी। तकरीबन पांच लाख कावड़ यात्री 80 एनएच पर अस्सी किलोमीटर का यात्रा कर बाबा भदेश्वरनाथ में जलाभिषेक करेंगे। डीएम ने बताया कि सोमवार को एडीजी अयोध्या से कांवड़ यात्रा के सिलसिले में बात हुई है। दोनों जिलें में इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। इस बार क्राउड मैनेजमेंट प्लान अलग से बनाया गया है। शिवभक्तों के लिए बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर में आने-जाने के अलग-अलग इंट्री व एक्जिट के रास्ते बनाए जा रहे हैं, ताकि भीड़ को आसानी से नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने बताया कि सभी ईओ नपा, नगर पंचायत, एएमए व डीपीआरओ अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई, प्रकाश एवं शुद्ध पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित करेंगे। साथ ही एक्सईएन लोनिवि कावड़ यात्रा के मार्गों में उचित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने एवं यदि गढ्ढे हो तो ठीक करना सुनिश्चित करेंगे। कांवर यात्रा प्लान करने के लिए चार जुलाई को कलक्ट्रेट में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई है। डीपीआरओ कॉवड़ यात्रा के पदयात्रा मार्गों की भी व्यापक रूप से प्रतिदिन सफाई कराना सुनिश्चित कराएंगे। मंदिरों के आसपास पान, बीडी, गुटका एवं मादक पदार्थों को भी प्रतिबंधित किया जाएगा। कहा कि सभी एसडीएम, सीओ अपने अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्थ को दुरूस्त रखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया के माध्यम से नजर रखेंगे। कहा कि सभी मजिस्ट्रेट कांवड़ियों को पहचान पत्र रखने के लिए प्रेरित करेंगे। कहा कि कांवड यात्रा में कावड़ियों के हर पांच किलोमीटर पर रुकने के लिए शिविरों के साथ ही इलाज की सुविधा प्रदान की जाए। कहा कि पुलिस की ओर से कांवड़ मार्ग पर दंगा निरोधक उपकरण, सीसीटीवी कैमरे, एंबुलेस, अग्निशमन अस्पताल आदि की पर्याप्त इंतजाम करेंगे।

 

ड्रोन से होगी कांवड़ यात्रा की निगरानी

 

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर डीएम और एसपी ने कलक्ट्रेट में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कांवड़ यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के माध्यम से पैनी निगाह रखने के साथ शिवभक्तों को सुरक्षित आवागमन के प्रति पुलिस को गंभीर रहने के निर्देश दिए गए।

 

पहचान पत्र होगा अनिवार्य

 

इस बार कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए पहचानपत्र अनिवार्य होगा। कांवड़ियों में जत्थों के साथ थानों में मीटिंग करें और उन्हें बताएं कि सभी लोग अपना अपना पहचानपत्र लेकर ही कांवड़ यात्रा में शामिल हों। इसके अलावा निर्धारित मानक में डीजे की आवाज रखें। पुलिस अधिकारी पहले से रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लें। कांवड़ यात्रा शुरू होने पर रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराएं।

 

तीन दिनों तक बंद रहेगा बस्ती-अयोध्या एनएच

 

कांवड़ यात्रा के दौरान बस्ती-अयोध्या फोरलेन तीन दिनों तक यानी 13 से 15 जुलाई तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान बस्ती से लखनऊ आने-जाने के लिए रूट का डायवर्जन किया जाएगा। प्रशासन की ओर रूट डायवर्ट प्लान तय करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से नया रूट प्लान बनाया जा रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *