डा. निधी अणुव्रत समिति की अध्यक्षा मनोनीत 

**********

इस्लामपुर: अणुव्रत समिति‌ इस्लामपुर पश्चिम बंगाल 2025-2027 के लिए डॉ निधि बोथरा जैन का मनोनयन किया गया। दिनांक 12/07/2025 को नव निर्वाचित सभी पदाधिकारीगण, परामर्शक एवं कार्यकारणी सदस्यों शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। विधिवत अणुव्रत गीत द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । तत्पश्चात सभी उपस्थित सभी का स्वागत नव निर्वाचित अध्यक्षा डॉ निधि बोथरा जैन द्वारा किया गया। उपासिका शकुतला दुगड़, ममता बोथरा, ज्योति भंडारी का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ। इस्लामपुर सभा अध्यक्ष कन्हैयालाल बोथरा, मंत्री लक्ष्मीपत गोलछा, बच्छराज दुगड़, राकेश जी लुणिया विनोद जी बैद ने तेरापंथ सभा इस्लामपुर द्वारा एवं इस्लामपुर तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा सरिता सिंघी नव निर्वाचित अध्यक्षा डॉ निधि बोथरा जैन को सम्मानित किया।

इसी क्रम में अणुव्रत विश्व भारती द्वारा निर्देशित ” काव्य धारा प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया । जिसका उद्देश्य अणुव्रत को सरस रूप से कविताओं के माध्यम से श्रोता तक पहुंचना है । कार्यक्रम में उपस्थित सभा के अध्यक्ष कन्हैया लाल बोथरा, तेरापंथ अणुव्रत की पूर्व अध्यक्षा ललिता धाड़ेवा, अनिता जी अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह एवं काव्य धारा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

काव्यधारा कार्यक्रम में अनिता अग्रवाल, पायल सिंघी, समता पटावरी ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में जयश्री सिंधी एवं मनीषा बोथरा ने उनके सुचारू निर्णय से समता पटावरी के प्रथम स्थान की घोषणा करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया एवं सहभागी दोनों बहनों को भी सम्मानित किया गया । अणुव्रत के ग्यारह नियम पर आधारित काव्यात्मक शब्द सुमन डॉ निधि बोथरा जैन ने अर्पित किया। अंतिम में सभी की गरिमामयी उपस्थिति का आभार नव निर्वाचित मंत्री समता पटावरी द्वारा करते हुए कार्यक्रम को विराम दिया गया ।