हर संघर्ष के लिए शिक्षकों को तैयार रहना होगा-मण्डल अध्यक्ष

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) हर संघर्ष के लिए शिक्षकों को तैयार रहना होगा, इतिहास साक्षी है कि बिना संघर्ष के शिक्षकों का हक़ कभी नही मिला है, मर्जर की मनमानी भी संषर्घ से रुकेगी और बच्चों का हित भी इसी में है, यह विचार मंडलीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने व्यक्त किया वह उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे, यह बैठक बीएसए ऑफिस परिसर में मौजूद पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में आयोजित था कहा कि प्रांत के आवाहन पर प्रदेश भर के शिक्षकों को शिक्षक हित में जब कभी भी संघर्ष के लिए आह्वान किया जाए तो तैयार रहना होगा, बताये चले कि प्रान्त के आह्वान पर आगामी कार्यक्रमों की तैयारी बैठक नार्मल स्कूल के परिसर में रखी गई थी, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद शाखा बस्ती की बैठक को संबोधित करते हुए प्रमोद त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि विद्यालय मर्जर के विरोध में जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा प्रांत के दिशा निर्देश के क्रम में दिनांक 22 जुलाई 2025 को समय 3:00 बजे जिलाधिकारी महोदय बस्ती के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा जाएगा, बैठक में अन्य कई जरूरी मुद्दों पर लोगों ने अपने विचार साझा किया, कुलदीप सिंह, मो. इजहारुलहक अंसारी, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार जायसवाल, अजय कुमार पाल, मनीष कुमार मिश्र, उमेश जी मौर्य, दिनेश जी शुक्ल, रामकृष्ण पांडेय सहित तमाम पदाधिकारी गण और शिक्षक मौजूद रहे।