नगर/बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दिपेन्द्रनाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद* के नेतृत्व में मंगलवार को ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा ड्यूटी चेकिंग में प्रदुम्न सिंह शिक्षण प्रशीक्षण संस्थान फार्मेन्सी कालेज संसारपुर फुटहिया थाना नगर जनपद बस्ती में थे कि दौराने परीक्षा प्राचार्य डा0 निलेश कुमार पुत्र स्व0 विजय गुप्ता निवासी यमुना भवन मारूफ चक भागलपुर बिहार के द्वारा सूचना दिया गया की उत्तर पुस्तिका पर हस्ताक्षर करते समय और प्रवेश पत्र, पहचान पत्र मिलाते समय संदेह है, की एक व्यक्ति दूसरे के जगह पर परीक्षा रहा है अभ्यर्थी से थानाध्यक्ष द्वारा पूछा गया तो अपना नाम अजीत कुमार पुत्र शिवजतन निवासी रहूई थाना रहुई जिला नालन्दा राज्य बिहार और बताया कि- अविनाश पुत्र सुदामा प्रसाद निवासी बरसीपार मिश्र टोला चकरवा बहोरदास देवरिया उ0प्र0 के स्थान पर परीक्षा देने के लिये प्रदुम्न सिंह शिक्षण प्रशीक्षण संस्थान फार्मेन्सी कालेज संसारपुर फुटहिया थाना नगर जनपद बस्ती सेन्टर में आया था, लालच में आकर अविनाश के कहने पर परीक्षा दे रहा था । अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र शिवजतन निवासी रहूई थाना रहुई जिला नालन्दा राज्य बिहार उम्र 27 वर्ष को कारण गिरफ्तारी सम्बन्धित मु0अ0सं0 190/2023 धारा 120B/419, 420/467/468/471 भादवि बताते हुए हिरासत पुलिस लिया गया। गिरफ्तारी के समय माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के आदेशो/निर्देशो का पालन किया गया । आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया ।
*बरामदगी का विवरण -*
एक अदद प्रवेश पत्र की छायाप्रति, एक अदद आधार कार्ड छायाप्रति,एक अदद हाई स्कूल की मार्कशीट की छायाप्रति, एक अदद इंटर की मार्कशीट की छायाप्रति।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय*
*स्थान-प्रदुम्न सिंह शिक्षण प्रशीक्षण संस्थान फार्मेन्सी कालेज संसारपुर फुटहिया थाना नगर जनपद बस्ती*
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः*
1.थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद, उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह (चौकी प्रभारी फुटहिया).मुख्य आरक्षी महेंद्र यादव, आरक्षी ज्योति प्रकाश सिंह, आरक्षी किशन सिंह थाना नगर जनपद बस्ती ।