श्रावण मास एवं कांवर यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा झारखंडी मंदिर छज्जापुर टांडा एवं समहरिया चौराहा अलीगंज का संयुक्त रूप से भ्रमण कर मौके का निरीक्षण किया गया

अम्बेडकरनगर।श्रावण मास एवं कांवर यात्रा के दृष्टिगत जनपद अम्बेडकरनगर में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु 12 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा झारखंडी मंदिर छज्जापुर टांडा एवं समहरिया चौराहा अलीगंज का संयुक्त रूप से भ्रमण कर मौके का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, कांवर मार्ग की साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, ट्रैफिक कंट्रोल एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा पूरी यात्रा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो।