फतेहपुर खागा कोतवाली क्षेत्र के तिलकापुर गांव के समीप रेलवे लाइन पर किशोर का शव मिलने की सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस ने शव की शिनाख्त की कार्रवाई की बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नन्दापुर गांव निवासी राम राजपाल का 15 वर्षीय पुत्र शुभम पाल का शव कोतवाली क्षेत्र के तिलकापुर गांव के समीप रेलवे लाइन पर मिलने की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक कुशोर के पिता राजपाल ने बताया कि पुत्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह दो दिन पूर्व घर में बिना किसी को कुछ बताये कहीं चला गया था। जिसका रेलवे लाइन पर शव मिलने की सूचना मिली।