बस्ती जून उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोनहा थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव निवासी रामनेवास ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। बताया कि 29 मई की रात को थाना क्षेत्र के पचमोहनी गांव के देशी शराब ठेके के निकट उनके बेटे अवधेश मिश्र उर्फ अनूप की तीन लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी। पीएम रिपोर्ट में चोट आने के बाद भरी पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। थाने के निरीक्षक अपराध रमजान अली अंसारी ने बताया कि जांच-पड़ताल आरंभ कर दी गई है