बस्ती जून उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मुण्डेरवा थानाक्षेत्र के ग्राम दसौता में संचालित ढाबे में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। मारपीट करने वाले व ढाबा संचालक आपस में रिश्तेदार व ढाबे में पार्टनर बताए जाते हैं। दोनो पक्षों के बीच ढाबे का मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है। इसी बीच दूसरे पक्ष आए 50 की संख्या में लोगों ने एक राय होकर ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। ढाबा चलाने वाले भानुप्रताप व उनकी पत्नी की भी पिटाई कर दी गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अभिषेक चौधरी, विनोद, प्रमोद समेत 50 लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ मारपीट व धमकी का केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है