मनुष्य कहां तक गिर सकता है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता आपको बताते चलें कि दोस्त बनकर एक दोस्त ने अपने ही दोस्त का घर बर्बाद कर दिया। आरोपी ने दोस्त की पत्नी के साथ जबरदस्ती रेप किया और धमकाया।
कोतवाली थानाक्षेत्र की रहने वाली महिला थाने पहुंचकर रेप की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया है कि आरोपी उसके पति का दोस्त है। पहले अपने साथ शादी करने का झांसा देकर रेप किया और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा। आरोपी की धमकी से डरकर महिला खामोश रही लेकिन आरोपी ने उसके साथ फिर जबरदस्ती करने की कोशिश की तो उसके पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा कर अपनी आपबीती बयां की। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल आरंभ कर दी है