योग गुरु स्वामी महेश योगी, अयोध्या सरयू नदी में लगातार 11000 डुबकियाँ लगाकर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी बसंतिया पट्टी के लोकप्रिय संत स्वामी महेश दास उर्फ स्वामी महेश योगी अपनी निज आश्रम पर 2 अप्रैल 2024 से भोजन का त्याग कर अनवरत 11 घंटे प्रतिदिन कपालभाति की कठोर साधना कर रहे हैं। स्वामी जी प्रतिदिन 11 घंटे में 1 लाख स्ट्रोक कपालभाति करते हैं। अब तक 75 दिनों में स्वामी जी ने 75 लाख स्ट्रोक कपालभाति कर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। किंतु यह साधना अभी विराम नहीं हुआ है। लगभग 1 करोड़ 51 लाख स्ट्रोक कपालभाति करने हेतु उनकी यह साधना अभी अनवरत छ: माह तक जारी रहेगी। साथ ही अयोध्या सरयू में जल योग के तहत एक और विश्व रिकार्ड बनाने का उन्होंने संकल्प लिया है।
19 जून, जल योग कार्यक्रम के संयोजक अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि अभी 75 दिवस की साधना पूर्ण होने के उपरांत, योग साधना के परीक्षार्थ स्वामी महेश योगी 19 जून 2024 भारत योग एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर श्री अयोध्या धाम नया घाट ( आरती स्थल ) मां सरयू के पावन तट पर 19 जून 2024, दिन- बुधवार को सायं 3:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक लगभग 7 से 8 घंटे में अनवरत 11000 ( ग्यारह हज़ार ) डुबकियां लगाकर भारत के नाम एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगे। जिसका शुभारंभ 19 जून 2024, सायं 3:00 बजे श्री दयाशंकर मिश्र ( दयालू जी ) माननीय राज्यमंत्री – ( स्वतंत्र प्रभार ) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश के शुभ कर कमल द्वारा होना सुनिश्चित है।
विशेष अतिथि के रूप में अयोध्या के वरिष्ठ पूज्य संत चरण की सादर उपस्थिति रहेगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद अयोध्या लल्लू सिंह, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर श्री गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, मंडलायुक्त गौरव दयाल जी, आई जी प्रवीण कुमार जी, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष भाजपा कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा आदि विशिष्ठ जनों की उपस्थिति रहेगी।
स्वामी जी द्वारा अयोध्या सरयू जी में बनाया रहा यह विश्व रिकॉर्ड कोई आश्चर्य का विषय नहीं है, क्योंकि अयोध्या की धरती से स्वामी महेश योगी इसके पहले भी अनेकों आश्चर्यजनक विश्व रिकॉर्ड बनाकर संपूर्ण विश्व में अपना लोहा मनवा चुके हैं।
आपके द्वारा बनाए गए विशेष कीर्तिमानों में अनवरत 76 घंटे तक योग मैराथन करने का विश्व रिकॉर्ड, अनवरत 51 घंटे कपालभाति करने का विश्व रिकॉर्ड, 1 मिनट में 21 बार सूर्य नमस्कार करने का विश्व रिकॉर्ड, एक घंटा 15 मिनट शीर्षासन में कपालभाति करने का विश्व रिकॉर्ड, अयोध्या मां सरयू की गोद में लगातार 2378 बार डुबकियां लगाने का विश्व रिकॉर्ड, चित्रकला के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी व्यक्ति चित्र श्रृंखला बनाने का विश्व रिकॉर्ड, अब तक 11000 चित्रों का सृजन करने का रिकॉर्ड तथा दिव्य भारत गौरव ग्रंथ एवं भारत ऋषि ज्ञान एनसाइक्लोपीडिया के लेखन कार्य जैसे अनेकों विशिष्ठ कीर्तिमान महेश योगी जी के नाम से दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *