अनुराग लक्ष्य, 20 जून
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
पिछले छ महीने के सन्नाटे को अब तोड़ने की खबर यह आ रही है कि साजिद नाडियाडवाला पर्जेंट सलमान खान की फिल्म सिकंदर जोरों पर अपनी मंज़िल तय कर रहीं है। क्योंकी पिछली कुछ फिल्मों को वोह सफलता सलमान खान की फिल्मों को नहीं मिली है, जिसके लिए वोह जाने और पहचाने जाते हैं।
निर्देशक AR Muragadoss द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक नया इतिहास रचेगी । ऐसा फिल्मी पंडितों का कहना है। क्योंकि ए आर मुरुगाडोज गजनी और जाने कितने हिट फिल्में इंडस्ट्री को दे चुके हैं। सलमान खान ने इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो एक योद्धा के जीवन के उतार चढ़ाव की कहानी को दर्शाती है।
सलमान खान के साथ इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और बाहुबली फ्रेम कटप्पा भी एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आने वाले हैं। जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि यह फिल्म दर्शकों के लिए कितनी रोचक होने वाली है। खासकर सलमान खान के फैंस के लिए, जिन्हें हर ईद के तेव्हार पर सलमान खान की फिल्मों का इंतज़ार रहता है।