कुदरहा, बस्ती: बीर दिवस के अवसर पर ब्लाक मुख्यालय के द्वार पर राजा सुहेल देव के प्रतिमा पर ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे, शिवपूजन राजभर व श्रीराम राजभर की अगुवाई में दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने कहा कि राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर ने दलित, पिछड़े व वंचितों की अपने जीवन काल में बड़ी लड़ाई लड़े। ये बड़े पराक्रमी राजा थे। इनका मुकाबला सैयद सालार मसूद गाजी से बहराइच मे हुआ। जिसमें राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर की विजय हुआ। युद्ध इतना भयंकर हुआ की 200 वर्षों तक किसी ने हिंदुस्तान की तरफ देखने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाया।
पिछड़ा आयोग सदस्य शिवपूजन राजभर ने कहा कि युवाओं को महाराज सुहेलदेव के इतिहास को पढ़ना चाहिए। वे राजभर समाज के राष्ट्र रक्षक हैं।
श्रीराम राजभर, दुर्गेश अग्रहरी, कृष्ण कुमार राजभर, वीरेंद्र राजभर, रामप्रीत, परीक्षित, विनोद, विजय शंकर मिश्र, साजन, अंगद, रामसागर, सुनील सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post Views: 114