बस्ती। प्रदेश स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है, यह अवसर जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट के रूप में हमें मिल रहा है जबकि जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड के रूप में सत्या पाण्डेय को जनपद का प्रतिनिधित्व करना है, यह जानकारी देते हुए कुलदीप सिंह ने बताया कि वर्ष भर होने वाले क्रिया कलापों पर मीट के माध्यम से मंथन होगा, स्काउटिंग गाइडिंग के क्षेत्र में होने वाले नए बदलाव पर किया जायेगा विमर्श, बताया कि प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतलाखेत अल्मोड़ा में 26 जून से शुरु होने वाले प्रदेश स्तरीय जिला प्रशिक्षण आयुक्त मीट का संचालन प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद कुमार श्रीवास्तव करेंगे।