बस्ती – गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित खोराबार टाउनशिप एवं मेडीसिटी के अन्तर्गत ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, मिनी एमआईजी, एमआईजी श्रेणी के लगभग 2 हजार फ्लैट एवं एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी व सुपर एचआईजी (क्लीनिक-आवासीय) श्रेणी के 362 भूखण्ड तथा ग्रुप हाउसिंग के 6 भूखण्ड, मेडीसिटी व व्यवसायिक श्रेणी के अन्तर्गत हास्पिटल, पैरा मेडिकल कालेज, पुरूष/महिला हास्टल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक लैब, स्कूल, होटल, कम्यूनिटी सेण्टर, मल्टीफ्लेक्स, बैंकवेट हाल एवं विभिन्न आकार के शॉपिंग सेण्टर एंव शोरूम इत्यादि के भूखण्ड तथा राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना के अन्तर्गत न्यू रोहिणी एमआईजी श्रेणी के 560 फ्लैट के आवंटन हेतु आगामी 25 जून तक आनलाईन पंजीकरण खोला गया है। उक्त जानकारी प्रभारी जिलाधिकारी / सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। उन्होने बताया कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइट www.gdagkp.in पर नियम एवं शर्ते एवं अन्य विवरण उपलब्ध है। इस पर इच्छुक व्यक्ति आनलाईन पंजीकरण करा सकते है।