ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर किया पुलिस को सुपुर्द,तीन साथी हुए फरार

 

रुधौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमा में विनयकुमार पुत्र स्व राममूरत गल्ला व्यापारी के यहां विगत कई दिनों से राशन चोरी हो रहा था लेकिन ज्यादा मात्रा में राशन होने की वजह से पकड़ से दूर रखे थे। देर रात्रि में घात लगा चोरों ने जब इलेक्ट्रिक ढाला वाली टेंपो से लगभग 19 बोरा गेहूं चावल (राशन) लाद कर ले जा रहे थे तभी ग्रामीणों ने कुछ दूर पर पीछा करके रोका और पूछा। सही जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने एक युवक को राशन सहित दुकान पर लाया और मिलान करने पर पता चला कि राशन चोरी का है।
ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों से पहचान करवा कर पता किया तो गांव से कुछ दूर पिपरपाती के रहने वाले युवक नवाब अली हुआ उसके अन्य साथी चोरी करके अन्य व्यापारी की हम बेचते थे। पकड़े गए युवक ने बताया कि उसके साथ तीन और युवक नसीम, गुड्डू,साहब अली वह अन्य साथियों द्वारा इसके पहले भी कई घटनाओं को अंजाम देने में सफल रहे हैं। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने पकड़े गए चोर को रुधौली थाना में ले जाकर सघनता से पूछताछ कर रही है और विधिक कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।

पीड़ित विनय कुमार पुत्र स्वर्गीय राम मूरत ने बताया कि चोर विगत कई दिनों से राशन चुरा रहे थे आज भी यदि गाड़ी पंचर ना हुई होती तो चोरी करने में लोग सफल हो जाते हैं। इसके अलावा अन्य ग्रामीणों ने बताया कि लोग पहले मुंबई में रहकर चोरी डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं दिन में यही सब लोग जुआ,सट्टेबाजी का भी कार्य करते हैं। इसके पहले ओवरलोडिंग के चलते गाड़ी पंचर हो गई युवक के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने धक्का देकर गल्ला व्यापारी के लाकर सुपुर्द किया था।गल्ला व्यापारी व अन्य ग्रामीणों ने यह भी बताया कि चोर को पकड़ने को सूचना कौन दी,कैसे आई पुलिस एक बड़ा सवाल बना हुआ है। पकड़े गए चोरों के बचाव हेतु पिपरपाती खुर्द समेत अन्य रिश्तेदार भी बचाव व सुलह करने हेतु दबाव बना रहे थे।मौके पर राशन सहित गाड़ी को लाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आपको बताते चलो अभी कुछ ही सप्ताह पूर्व रूधौली थाना क्षेत्र के 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित भितेहरा ग्राम पंचायत में भी चार घरों में चोरी हुई थी जिसका पर्दाफाश करने में तो रूधौली पुलिस असमर्थ दिखी।ऐसे में अब रात्रि गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोग सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। क्या इसी तरह चोरी होती रहेगी और रूधौली पुलिस हाथ पर हाथ रखकर सोई रहेगी बड़ा सवाल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *