सीतापुर अपर जिला जज सचिव उप्र न्यायिक सेवा नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने जिला सूचना अधिकारी लाल कमल के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि आपके द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों एवं कार्यक्रमों को आम जन तक प्रचारित प्रसारित करने में सराहनीय योगदान रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं उसके प्रचार प्रसार में आप द्वारा अमूल्य योगदान दिया गया है। इसके लिये अपर जिला जज सचिव उप्र न्यायिक सेवा सीतापुर नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा जिला सूचना अधिकारी लाल कमल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सुखद भविष्य की कामना भी की।