काव्य गंगा साहित्यिक मंच ( पंजीकृत) की 111 वीं गोष्ठी धूमधाम से मनायी गई

———————————————-

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच वाराणसी की 111 वीं गोष्ठी श्रीवास्तव म्युचुअल फंड कार्यालय, यादव कटरा सनबीम लहरतारा रोड, चन्दुआ छित्तुपुरा वाराणसी में रविवार को मनाया गया ।

इस गोष्ठी की अध्यक्षता के माने जाने गजलकार श्री नरोत्तम शिल्पी ने किया, मुख्य अतिथि श्री डाक्टर जगदीश नारायण गुप्ता संचालन संस्था के महासचिव गजलकार गोपाल केशरी जी ने किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के महासचिव श्री गोपाल केशरी ने सभी उपस्थित कवियों व शायरों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया, तदोपरांत सरस्वती बंदना आदरणीय विमल बिहारी ने कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

उपस्थित कवियों और शायरों मे कवि जयप्रकाश मिश्र धानापुर, गजलकार गोपाल केशरी, नाशाद बनारसी, गणेश सिंह प्रहरी, परम हंस तिवारी,विमल बिहारी, नरोत्तम शिल्पी, मोहकम बनारसी,आशिक बनारसी, खलील अहमद राही, वाहिद एकबाल, नाशाद बनारसी, टीकाराम शर्मा आचार्य, वासिफ बनारसी, रामबहाल सिंह कवि, रामनारायण पाण्डेय, सत्यनारायण जी, व किशन यादव इत्यादि रहे।

अंत में संस्था के साहित्यिक सचिव जयप्रकाश मिश्र धानापुरी, ने धन्यवाद ज्ञापित किया और अल्पाहार के बाद गोष्ठी स्थगित किया गया।

भुलक्कड़ बनारसी अध्यक्ष,

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच, (पंजीकृत) वाराणसी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *