बीजेपी सरकार के सेवा सुशासन की 9 वर्ष पूर्ण होने के बाद सरकार की उपलब्धियों को लेकर पहुंचे धनघटा तहसील,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का किया गया जोरदार स्वागत

धनघटा के लोकप्रिय विधायक गणेश चौहान भी रहे मौजूद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का किया स्वागत क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत*

संतकबीरनगर।* माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर संत कबीर नगर जिले के धनघटा विधानसभा क्षेत्र में दुधरा गांव के बाग में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, का भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक अंकुर राज तिवारी और उनके सैकड़ों समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया, इस अवसर पर मंच संचालन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि हमारी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण हुए हैं, जो ऐतिहासिक रहा है हमारी सरकार ने भेदभाव और ऊंच-नीच को पीछे छोड़,हर एक वर्ग के लोगों को अपनी योजनाओं से जोड़ा है। सरकार की चाहे मुफ्त अन्य योजना हो आवास योजना हो शौचालय की योजना हो या फिर ग्रामीण अंचल के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि जैसी योजनाये हो हमारी सरकार ने हर किसी को इसका लाभ दिया है हमारी सरकार के जो 9 वर्ष पूर्ण हुए हैं वह सेवा और सुशासन में पूरे हुए हैं जो और किसी सरकारों में नहीं था।

वही मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार भरते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में भू माफिया गुंडागिरी चरम पर लेकिन वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धिया किसी से छुपी नहीं है हमारी सरकार गरीब, दलित,शोषित वंचित, हो या अगड़ा पिछडा वर्ग का कोई भी हो, हर सभी का कल्याण कर रही है हमारी सरकार ने हर वर्ग की वर्तमान चुनौतियों को भली प्रकार से हल करके देश को एक सुरक्षित राह पर पहुंचाया है इसलिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतम बीते 9 वर्ष सेवा और सुशासन के रूप में बनाकर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं जिससे 2024 के चुनाव में हर किसी को यह पता हो कि सरकार ने 10 वर्षों में क्या कुछ किया है और क्या कुछ बचा है उसके करने के लिए। इस अवसर पर धनघटा विधायक गणेश चौहान, सांसद प्रवीण निषाद, मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद, हरिहरपुर के लोकप्रिय नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप शाही सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *