रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
धनघटा विधायक ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर गिनाई सरकार की उपलब्धियां
संतकबीरनगर। केंद्र सरकार के नौ वर्ष की उपलब्धियों का बखान करते हुए धनघटा विधायक गणेश चंद्र चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार घर-घर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना आदि का संचालन करके गरीबों को सीधे लाभ देने का काम कर रही है।
बुधवार को वह अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा बसपा के कार्यकाल में अपराधियों , माफियाओं का जहां साम्राज्य हुआ करता था। वही अब माफिया और अपराधी या तो जेल के सलाखों के पीछे है या छिपकर किसी तरह अपनी जान बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवबखरी हो या क्षेत्र के अन्य अस्पताल सभी जगहों पर मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए शासन स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जल्द ही यहां की स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हो जाएंगी।