बस्ती। अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर जनपद बस्ती के ख्यातिलब्ध विद्यालय सेंटल एकेडमी में निदेशक जे पी तिवारी के निर्देशन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओ ने योगाभ्यास किया।
निदेशक जेपी तिवारी ने कहा कि योग को हमे अपनी दिनचर्या में लाना होगा नियमित योग से सारीरिक एव मानसिक समस्याओं से जहाँ निजात पाया जाता है वही हम चुस्त एवं दुरूस्त रहते है।
इसी क्रम में शिक्षक एव शिक्षिकाओ ने छात्रों को प्रारम्भिक योग की जानकारी देते हुए उन्हें अपने दैनिक जीवन मे शामिल करने की सलाह भी दी म