हीट वेव को देखते हुए 108 एवं 102 एंबुलेंस का रीजनल मैनेजर द्वारा किया गया औचक निरीक्षण।*

बस्ती। जीवनदायानी नि:शुल्क 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा का रीजनल मैनेजर श्री राम सेवक गुप्ता जी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।जिसमे हीट वेव से बचाव के लिए उपस्थित किट चेक किया गया। साथ ही किट का वितरण भी किया गया। किट में आइस क्यूब बॉक्स, थर्मामीटर, ओआरएस, तौलिया आदि शामिल हैं। इस समय जिले में तापमान कई दिन से 42- 45 डिग्री सेल्सियस रह रहा है। जिसमे जिले की एंबुलेंस में हीट स्ट्रोक (लू) मरीजों के हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए एंबुलेंस में विशेष व्यवस्था की गई है।इसके साथ ही प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा ने बताया कि है कि प्रत्येक एंबुलेंस कर्मियों को हीट स्ट्रोक से सुरक्षित रहने का सुझाव भी दिया जा रहा। जिसे समय पर 108/102 एंबुलेंस पहुंच कर मरीज को प्राथमिक उपचार दे सके। हीट स्ट्रोक के मरीजो को हीट स्ट्रोक से बचने के लिए कुछ खास उपायों का इस्तेमाल किया जा सकता है। आम जनता से अपील है कि यदि किसी व्यक्ति की त्वचा गर्म और लाल हो, पसीना नहीं आए, नाड़ी व सांस की गति तेज हो जाएं, डर- हताशा, कमजोरी, थकान, सिरदर्द, उल्टी, व्यवहार में परिवर्तन, भ्रम की स्थिति, चलने में परेशानी, बेहोशी इसके लक्षण हैं। ऐसे में मरीज को तुरंत छांव व हवादार जगह में जाने के साथ नजदीकी अस्पताल में जाना चाहिए।अस्पताल जाने के लिए आप सभी 108 एंबुलेंस का उपयोग करें। इस मौके पर प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा, क्वालिटी टीम से अमित, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार मिश्रा ,राधेश्याम और शाह इंतजार जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *