नेचर स्टडी कैम्प के लिए टीम रवाना- सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर

बस्ती। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, प्रादेशिक मुख्यालय गोल मार्केट महानगर लखनऊ के पत्र के क्रम में स्पेशल नेचर स्टडी कैम्प शीतलाखेत अल्मोड़ा में बस्ती से प्रतिभाग करने वाली टीम को सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर बस्ती मण्डल बस्ती राकेश कुमार सैनी ने अपने देख रेख में रवाना किया, यह जानकारी देते हुए भारत स्काउट जिला संस्था बस्ती के जिला सचिव डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों को नेचर स्टडी के दौरान विभिन्न प्रकार के साहसिक क्रिया कलापो के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। यूनिक साइंस एकेडमी, शिवहर्ष किसान महाविद्यालय, सृष्टि गाइड कंपनी से आयुष शुक्ला, वैभव पाण्डेय, प्रिया निषाद, एलिना खातून आदि जनपद बस्ती का प्रदेश स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगी, एडल्ट रिसोर्स स्काउट डॉ हरेन्द्र सिंह, एडल्ट रिसोर्स गाइड डॉ सुरभि सिंह, स्काउट कमिश्नर हरिराम वंसल, गाइड कमिश्नर संधिला चौधरी, मुख्यालय कमिश्नर गाइड मुस्लिमा खातून, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट भूपेश कुमार सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, जिला संगठन कमिश्नर गाइड संगीता चौधरी, आजीवन सदस्य डॉ संजय द्विवेदी, आशीष श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, जेपी श्रीवास्तव आदि ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *