किसान बीएड प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्काउट गाइड टीम की अगुवाई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

बस्ती। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी आंद्रा वापसी की पहल पर जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता वाले कार्यक्रर्मो का आयोजन किए जा रहे हैं इसी क्रम में किसान बीएड प्रशिक्षण महाविद्यालय सिविल लाइन बस्ती के परिसर में स्काउट गाइड टीम की अगुवाई आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षण कमिश्नर गाइड लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय ने मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई एवं स्काउट गाइड टीम द्वारा एक-एक वोट के महत्व को रेखांकित किया गया, मण्डलीय कोऑर्डिनेटर मेम्बरशिप ग्रोथ स्काउट गाइड/ लीडर ट्रेलर स्काउट कुलदीप सिंह, लीडर ट्रेलर गाइड सत्या पांडेय, जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, प्राचार्य डॉ. शरद चंद, प्रवक्ता दिलीप कुमार त्रिपाठी, प्रवक्ता उपेंद्र नारायण शुक्ल, डॉ. मनोज कुमार शुक्ल, बीएड प्रतिभागियों में अनम खानम, अलीशा सगीर, नेहा पाण्डेय, श्वेता, महिमा, अलका पाल, ऋचा शुक्ला, ऐश्वर्या, वंशिका, यास्मीन, रोली मिश्रा, अंकिता गुप्ता, रितिका सिंह, सरिता, राहुल चौधरी, सुनील कुमार, रवि चन्द्र चौधरी, अभिषेक शुक्ल, भास्करानन्द, शुभम पाण्डेय, आशुतोष, सोनू आदि बी एड प्रशिक्षु अध्यापक/ अध्यापिकाओं की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *