बस्ती(आरएनएस)। कोतवाली थानाक्षेत्र के गांधीनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 14.79 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। पुलिस ने ब्रांच मैनेजर प्रियंका यादव की तहरीर पर प्रदीप शर्मा निवासी नटाई खुर्द सरदहा के खिलाफ गबन का केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। ब्रांच मैनेजर की तहरीर के मुताबिक आरोपी प्रदीप शर्मा एक निजी कम्पनी का ड्राईवर है। जिसका काम शाखा कार्यालयों, करेंसी चेस्टो के साथ-साथ अपने ग्राहको के बीच कैश पहुंचाना था। मगर इसके द्वारा बैंक का 14 लाख 79 हजार रूपया का गबन कर लिया गया। जांच के दौरान ड्राईवर ने 12 लाख 64 हजार रुपये बैंक को वापस कर दिया। शेष रकम दो लाख 15 हजार रुपये उसने वापस नहीं किए। इस संबंध में पूछे जाने पर मामले की तहकीकात कर रहे चौकी प्रभारी गांधीनगर पवन कुमार मौर्य ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज की केस की जांच-पड़ताल की जा रही है।