बस्ती उतर प्रदेश के बस्ती जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को लेकर फ्लाइंग स्क्वायड व पुलिस महकमा पूरी तरह से चौकन्ना है।शुक्रवार को भी लोकसभा चुनाव की शुचिता के मद्देनजर की जा रही चेकिंग के दौरान छावनी पुलिस व एफएसटी ने संयुक्त रूप से एक कार की तलाशी के दौरान डेढ़ लाख रुपये कैश बरामद किया है।इस संबंध में पूछे जाने पर छावनी कोतवाल राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि फ्लाइंग स्कॉट टीम के कार्यपालक मजिस्ट्रेट रामकृपाल व पुलिस टीम की ओर से थानाक्षेत्र के रामजानकी तिराहे पर की गई चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कार से डेढ़ लाख रूपये बरामद किया गया। बताया कि कार के डेस्क बोर्ड बॉक्स में रखा हुआ डेढ़ लाख कैश बरामद हुआ। कैश के बारे में पूछताछ करने पर कार सवार संतोष पाण्डेय निवासी हीरापुरी कालोनी, विश्वविद्यालय कैंपस, थाना कैंट, गोरखपुर की ओर से कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका। लिहाजा टीम ने बरामद रुपये को सीज कर उसे ट्रैजरी में जमा करा दिया गया है।