बस्ती मई उतर प्रदेश के बस्ती जिले में कप्तानगंज थानाक्षेत्र के खौपोखर ग्राम पंचायत में कोटेदार की ओर से कालाबाजारी करने की घटना सामने आई है। प्लाई इंसपेक्टर की जांच में अनियमितता पाए जाने पर आपूर्ति निरीक्षक रामनारायण वर्मा ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कोटेदार राजकुमार के आवाश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। आरोप है कि कोटेदार ने राशनकार्ड धारको को खाद्यान्न नहीं दिया। इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की तब सप्लाई इंसपेक्टर ने छानबीन की इस दौरान राशन वितरण में की गई गड़बड़ी की घटना सामने आई और आपूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल आरंभ कर दी गई है।