अनुराग लक्ष्य, 12 मई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
इंसान का इंसान से हो भाईचारा, यही पैगाम हमारा। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रयाग राज की धरती पर मतदाता जागरूकता अभियान एवम मतदाता शपथ ग्रहण का एक भव्य आयोजन 13 मई की शाम 4 बजे सुभाष चौक , निकट पुलिस चौकी पर आयोजित किया गया है। जिसके रूह ए रवां ग्लोबल ग्रीस के अध्यक्ष श्री संजय पुरुषार्थी हैं।
आपको बताते चलें कि इस संगीत मई जागरूकता अभियान का उद्देश्य जनमानस को अपने मताधिकारों को उचित ढंग से प्रयोग करने के लिए आयोजित की गई है। जिससे समाज में एक सार्थक सोच को संबल प्रदान हो सके। इसके साथ ज़्यादा से ज़्यादा लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।
इस कार्यकरम में प्रयाग राज के हर तबके को आमंत्रित करके यह बताने का भी प्रयास किया जाएगा कि अपने अपने मताधिकारों का उचित ढंग से प्रयोग करने का यह सबको समान अधिकार प्राप्त है।