बस्ती मई उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के डिढौआ गांव में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां चोरों ने बंद पड़े सैनिक दिवाकर मिश्रा के मकान का ताले तोड़कर नकदी सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। शहर के सिविल लाइन मोहल्ले में एक कार्यक्रम में शामिल होकर शाम को जब सैनिक की पत्नी अर्चना मिश्रा वापस घर लौटी तो उन्हें चोरी का पता लगा। वह मुख्य दरवाजा खोल कर भीतर घुसीं तो देखा घर का पूरा सामान फैला हुआ है और कमरों के ताले टूटे हुए हैं। घर में सारा सामान बिखरा देख कर सन्न रह गईं। सोमवार को रात को ही पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर केस दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया वह अपने रिश्तेदार के घर सोमवार की सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे सिविल लाइन मुहल्ले में अपने रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में गई़ थीं शाम को जब वह साढ़े पांच बजे लौटी घर में ताले टूटे मिले चोरों ने उसके मकान के ताले तोड़कर 30 हजार रुपए की नकदी सहित करीब 2.15 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। जिसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी स्थानीय चौकी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर अज्ञात चोरों की तलाश की तलाश शुरू कर दी। स्थानीय चौकी पुलिस क्षेत्र में गश्त नहीं कर रही है, जिस वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरी की कई घटनाओं को यहां अंजाम दिया जा चुका है। पुलिस इसमामले की जांच आरंभ कर दी है।