सोहावल-अयोध्या।रौनाही थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव के निकट की देर रात किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना ग्रस्त हुए 18 वर्षीय किशोर का इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कटरौली के मजरे गढ़ा नसीरपुर निवासी प्रिंशु पुत्र संतराम शर्मा उम्र लगभग 18 वर्ष अपनी बाइक से सोहावल ढेमवा रोड से अपने रिश्तेदारी में जा रहा था। घायल होने पर परिजनों ने खुद अपने माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मौत के बाद परिजनों ने सूचना दी। इस पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।