बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गौर थानाक्षेत्र से सोलह वर्षीया किशोरी को अगवा कर लिए जाने की घटना सामने आई है। इस मामले किशोरी की बहन की तहरीर पर पुलिस ने आर्यन वर्मा उर्फ रत्ती राम वर्मा निवासी ग्राम अजीतपुर विलाह, थाना घौचियाई, जनपद पीलीभीत के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दिया है।