हेमंत सावरा और नरेश महस्के ने दाखिल किए आपने अपने नामांकन पत्र,,,,,,
अनुराग लक्ष्य, 4 मई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कारेगी, ऐसा महाराष्ट्र खासकर मुंबई की आवाम कह रही है। यह बातें किस बुनियाद पर कही जा रही हैं। यह तो चुनाव संपन्न हो जाने के बाद ही समझ में आयेगा।
फिलहाल मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र की सियासत की ज़मीन इस वक्त अपनी अपनी भाषा और शैली में अपने अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की मुहिम में व्यस्त है।
इसी क्रम में ठाडे जिले से हिंदु ह्रदय सम्राट बालासहबके विचारों को अपनी जिंदगी का आधार बनाने वाले उम्मीदवार नरेश महस्के ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया जिसमें मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आयोजित रैली को संबोधित करते हुए प्रत्याशी नरेश महस्के को भारी बहुमत से चुनाव जीतने की जनता से अपील की ।
इसी क्रम में महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा छेत्र से डॉक्टर हेमंत सावरा ने भी अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर मंत्री रवींद्र चौहान, जिला अध्यक्ष भरत राजपूत सहित सावरा के समर्थकों के एक लंबी भीड़ दिखाई दी।
आपको बताते चलें कि दक्षिण मुंबई की सीट भी इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि यहां की सीट शिवसेना वर्सेज शिवसेना लड़ने जा रही है। जो जनता के बीच एक कौतुहल का विषय बना हुआ है।