उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह हुए सेवानिवृत्त,राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी एवं बस्ती के प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने दी शुभकामनाएं

अयोध्या मंडल के लोकप्रिय उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह शाश्त्री आज हुवे से वानिवृत्त अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में पत्रकारों में अपने कार्यशैली से लोकप्रियता के शिखर पर छाए और दो दो विशेष कार्यभार सम्भाले रहे यही बजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ लोकभवन में मीडिया सम्बाद स्थापित करने व प्रेस रिलीज जारी करने में सबसे तेजतर्रार अधिकारी के रूप में भी चर्चित रहे अयोध्या मंडल के उप सूचना निदेशक का कार्यभार भी बाखूबी निभाये और अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के निर्माण में भी काफी दिलचस्पी लेकर साशन प्रशासन में पत्राचार करके एक करोड़ के लागत से वातानुकूलित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का निर्माण राम मंदिर के सन्निकट करवाया जो अयोध्या के इतिहास में अयोध्या के पत्रकारों के लिए बड़ी उपलब्धि है राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने उनके कार्यकाल की भूरी भूरी प्रसंसा कर बधाई देते हुवे कहा कि डॉ मुरलीधर सिंह सास्त्री एक अधिकारी के अलावां एक भजनांन्दी सन्त भी है माला जपते रहते है और राम भक्त भी है राम मंदिर उद्घाटन में भी रामलला के दर्शन के लिए भक्तों के कतार में खड़े रहे है तथा एक अच्छे लेखक भी है जिनकी लिखी पुस्तक अयोध्या धाम के लिए प्रेणना श्रोत है जो काफी सराही जा रही है साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है डॉ मुरलीधर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर बस्ती के प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहां की बस्ती में भी मुरलीधर सिंह का  कार्य काल  अत्यंत सराहनीय रहा।    उपाध्याय ने कहा कि मुरलीधर सिंह निश्चय ही सेवानिवृत्ति के बाद राष्ट्र केनिर्माण में अपना  अमूल्य सहयोग देते रहेंगे , श्री सिंह  को बधाई, शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *