बस्ती। अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में फर्जी तरीके से ट्रेडिंग व जमीन का सौदा करने के नाम पर दो लोगों से 24.25 लाख रूपये हड़प लेने की घटना सामने आई है। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर फ्राड का दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। दुबौलिया थाना क्षेत्र के मझियार गांव निवासी शिवकुमार व राजेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जमीन व ट्रेडिंग के नाम पर उसने कथित मातृभूमि कंपनी में अलग-अलग कैश व खाते में कुल 24.25 लाख रूपये उसने संतकबीरनगर के रणधीर सिंह उर्फ विपिन सिंह निवासी बूढी बेलहर थाना बेलहरकला व सफाई कर्मी राघवेन्द्र कुमार सफाई कर्मी निवासी बेलहर खुर्द थाना बेलहरकला को दे रखा था। जब दोनो को पता चला कि वे जालसाजी का शिकार हो गए हैं तो उन्होंने अपने दिए गए रूपये को वापस मांगा तो जालसाजों ने 18 लाख व 12 लाख का चेक क्रमश:शिवकुमार व राजेश कुमार को पकड़ा दिया। दोनो ने चेक बैंक मे लगाए चेक के संबंधित खाते में रूपये ही नहीं पाए गए चेक बाउन्स हो गया। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ चन्द्रकांत पाण्डेय ने बताया कि उच्चाधिकारी के आदेश केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस गंभीरता के साथ जांच कर रही है।