भोपाल,18 अप्रैल नाबालिग छात्रा (16 वर्ष) से अपहरण के बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी स्कूल वैन ड्राइवर है। अपहरण के 49 दिन बाद पुलिस छात्रा को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार छात्रा की 26 फरवरी को थाना शाहजहांनाबाद इलाके से अगवा किया गया था। दसवीं कक्षा की छात्रा दसवीं बोर्ड का आखिरी पेपर देने गई थी। वारदात को पीडि़ता के स्कूल वैन के चालक ने अंजाम दिया। किशोरी को 49 दिन तक जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अहीपुरा में बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान पीडि़ता के साथ कई बार ज्यादती की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार की रात को किशोरी को मुक्त कराया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसआई पवन सेन ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी ईदगाह हिल्स की रहने वाली है। वह शाहजहांनाबाद इलाके के सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। आरेापी अभिषेक सराठे (34 वर्ष) स्कूल वैन का चालक है। उसकी वैन से किशोरी स्कूल जाती थी। लड़की की बोर्ड परीक्षा होने के कारण सेंटर केंब्रिज स्कूल लोहर ईदगाह हिल्स आया था। आखिरी परीक्षा देने के बाद 26 फरवरी को किशोरी घर नहीं लौटी। देर शाम तक परिजनों ने उसकी तमाम रिश्तेदारों और परिचितों के अलावा सहेलियों के घर तलाश की। कहीं कुछ जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसआई ने बताया कि लड़की के परिजनों ने वैन चालक पर अपहरण की शंका जाहिर की थी। उसके घर तस्दीक करने पर नहीं मिला। उसका मोबाइल नंबर भ्ज्ञी लगातार बंद जा रहा था। पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात पुलिस ने लड़की को अहीरपुरा के एक कमरे से मुक्त कराया।