बस्ती – पुरानी बस्ती सब स्टेशन के मंगल बाजार स्थित जामा मस्जिद के पास कंप्लेन ठीक करने गए लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। सहयोगी और स्थानीय लोग जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पांडेय बाज़ार फीडर पर तैनात लाइनमैन प्रेमचंद सब स्टेशन पर नाईट ड्यूटी कर रहा था। सब स्टेशन के मंगल बाजार स्थित जामा मस्जिद गली में किसी उपभोक्ता की शिकायत पर बिजली सही करने गया था। लाइनमैन प्रेमचंद बिना बिजली बंद कराए उपभोक्ता की बिजली सही करने लगा, अचानक एलटी लाइन में कहीं शरीर छू गया, जिससे लाइनमैन घायल हो कर नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया। लाइनमैन प्रेमचंद की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी, परिजनों का रो रो का बुरा हाल हो गया है। कर्मचारी संगठनों ने विभाग से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग किया है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि लाइन मैन के मृत्यु की जानकारी मिली है। लाइनमैन प्रेमचंद बिना लाइट बंद कराए उपभोक्ता की शिकायत सही कर रहे थे, जिससे दुर्घटना हो गई और उनकी मृत्यु हो गई है। विभाग और व्यक्तिगत स्तर पर जो भी आर्थिक मदद होगी उसे दिलाने का प्रयास किया जाएगा।