कुदरहा / बस्ती: कुदरहा विकास क्षेत्र के लालगंज मनवर कुआनों संगम तट पर गुरुवार को मनोरमा नदी का वृहद सफाई अभियान खण्ड विकास अधिकारी के नेत्तृत्व में ग्राम प्रधान, सचिव व क्षेत्र के जनसहयोग से चलाया गया। जिसमें जिला अधिकारी पहुंच स्थलीय निरीक्षण की और अधिकारियों ने की भी सफाई कार्य में जनसहभागिता निभाई।
ग्राम पंचायत जगरनाथपुर व भक्तूपुर के किनारे बह रही मनोरमा नदी का सफाई अभियान आलोक दत्त उपाध्याय के नेतृत्व में ग्राम प्रधान, ब्लाक कर्मचारी व क्षेत्र के लोगों द्वारा सुबह छः बजे से शुरु हुआ। साथ ही साथ जेसीबी मशीनें भी सफाई कार्य में लगी थी। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी डा० राजेश प्रजापति, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार संजय शर्मा की काफिला लालगंज संगम तट पर पहुंची पहुंचे। डीएम ने खण्ड वविकास अधिकारियों आलोक दत्त उपाध्याय से मनोरमा नदी के सफाई के बारे में जायजा ली और बीडीओ आलोक दत्त उपाध्याय को निर्देशित करते हुए कहा कि संगम तट को और सुंदर बनाओ। मनोरमा नदी के दोनों तट को और अच्छा बनाओं। मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार तथा बीडीओ ने भी चैन बना कर घंटों नदी से सेवाल व जलकुंभी निकाल कर सफाई कार्य किया।
मौके पर एडीओ कोआपरेटिव मनोज चतुर्वेदी, पंचायत सुभाष चंद्र, दीपक श्रीवास्तव, संजय गोस्वामी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. फैज वारिश, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. फजील खान, सत्येंद्र तिवारी, सचिव अजीत सिंह, शैलेंद्र कुमार, तकनीकि सहायक केपी गिरि, मुकेश यादव महेश राव, राम सिंह चौधरी, बब्लू सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे ।