बस्ती 13 अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रह है इसी क्रम में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर एसएचओ छावनी राजेश त्रिपाठी ने तीन व्यक्तियों पर गुंडा अधिनियम की धारा 3/4 के तहत कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूरेहेमराज गांव निवासी रफीक उर्फ तौफीक, परेवरवा कला ग्राम निवासी शिवकुमार व अमोढा गांव निवासी गणेश का गुंडा अधिनियम में चालान किया गया है।