आपसी विवाद को लेकर मारपीट 16 पर कार्रवाई
– कोतवाली, कलवारी, कप्तानगंज, रुधौली में घटना
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में चार स्थानों पर आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने सोलह लोगों पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की है। कोतवाली थानाक्षेत्र के पकौड़ी चौराहे पर दुकान में सामान के लेन-देन को लेकर एक महिला की पिटाई की घटना प्रकाश में आई है।
आपको बताते चलें कि पुलिस को सुधा गुप्ता ने तहरीर देकर बताया कि उसकी मां को सामान के लेन-देन को लेकर पुराना डाकखाना निवासी डीके चौधरी व यादव डेरी संचालक ने मिल कर पिटाई कर दी। दोनो के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। कलवारी थानाक्षेत्र के ग्राम कलवारी मुस्तहकम निवासी अनुज सिंह ने थाने में तहरीर देकर गौरेन्द्र सिंह निवासी पिपरा, थाना नगर के खिलाफ मोबाइल पर धमकी देने का केस दर्ज कराया है। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के घटमापुर में युवती की पिटाई करने के मामले में पीड़िता प्रीती गौतम की तहरीर पर पुलिस ने उसकी मां इन्द्रावती व भाई अमित कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी है। रुधौली थानाक्षेत्र के ग्राम आमा में गेहूं की कटाई की बात को लेकर नवमी लाल को गांव के ही विक्की, सोहित व मोहित में विवाद हुआ पुरुष मामले को दर्ज करवाईं कर रही है।