महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्याधाम।विश्वभर में दिव्यांगजनों के सेवार्थ अमेरिका की अग्रणी संस्था वोसाप के बहुमूल्य आर्थिक सहयोग से श्री दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय परिक्रमा मार्ग अयोध्याधाम में लखनऊ की समाजसेवी संस्था कल्याणम् करोति व श्री मणिराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक माह तक चले निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर आशीर्वचन समारोह सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता महन्त नृत्यगोपाल दास जी के उत्तराधिकारी महन्त कमलनयन दास शास्त्री ने की ।इस समारोह में आये लोगों का स्वागत प्रबन्ध समिति के सदस्य श्री उमादत्त मिश्रा व संचालन संयुक्त मं्त्री डा0 राजेश तिवारी ने किया।
समारोह की शुरुआत रामलला के चित्र पर माल्यार्पण करके मं0 कमलनयन दास ने किया।समारोह में चिकित्सालय के प्रबन्धक डी0एन0मिश्रा ने चिकित्सालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्थापना काल से अबतक विभिन्न लोगों के सहयोग से 225168 नेत्र रोगियों के नेत्र आपरेशन किये गये हैं जिनमें147778 आपरेशन निःशुल्क हुए हैं शेष मरीजों से आंशिक सहयोग लिया गया है।वोसाप संस्था के सहयोग से आयोजित शिविर में कुल8928 मरीजों का पंजीकरण हुआ जिनमेंसे2762 मरीजों के आपरेशन हुए शेष मरीजों का इलाज करके छुट्टी दे दी गयी।उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले शिविरों में प्रदेश ही नहीं दूसरे राज्यों से भी मरीज आकर अपने नेत्रों का इलाज व आपरेशन कराते हैं।समारोह में रामायणी जी,वोसाप के काशी से पधारे प्रतिनिधि उत्तम ओझा, नागा रामकुमार दास,महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महाराज नृत्यगोपाल दास व वोसाप संस्था के अध्यक्ष प्रणव देसाई की भूरि- भूरि प्रशंसा की।समारोह में आये अतिथियों के प्रति कल्याणम् करोति संस्था के महासचिव राष्ट्र गौरव शर्मा वे आभार ज्ञापित किया। समारोह में चिकित्सालय के सभी चिकित्सक व कर्मचारी तथा मरीज व मरीजों केसाथ आये परिवारिक सदस्य गण भारी संख्या में मौजूद रहे। सभी अतिथियों को श्रीराम की पीतल की प्रतिमा भेंट की गयीं तथा मरीजों को लंच पैकेट,दवाइयां व चश्में दिये गये।