महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। सर्वधर्म सदभाव की पावन नगरी अयोध्या में जहां हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम है ।वहीँ इस धार्मिक नगरी अयोध्या में सर्वधर्म सदभाव सेवा समिति के अध्यक्ष व समाज सेवी मोहम्मद इरफान उर्फ नन्हे भाई इस सामाजिक संगठन के जरिए समाज सेवा मैं बढ़ चढ़कर अपना योगदान देते आ रहे हैं उन्होंने हिंदू मुस्लिम जात-पात को दरकिनार करते हुए समाज के सभी वर्गों की सेवा का संकल्प लिया है इसी क्रम में उन्होंने ईद के मौके पर सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं उन्होंने कहा कि वह होली दिवाली ईद व बकरीद पर समिति के बैनर तले लोगों का स्वागत सम्मान करते चले आ रहे हैं।
सर्वधर्म सदभाव सेवा समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी मोहम्मद इरफान उर्फ नन्हे भाई ने ईद की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि हम अपने ईस्ट व पैगंबर से संसार के सभी प्राणी की सलामती के लिए दुआ करते हैं । हमारी समिति हमेशा गरीबों बेसहारा व कमजोर वर्ग के लिए हमेशा तन मन धन से खड़ी रहती है । नंगे को वस्त्र भूखे को भोजन व गरीब बेटियों की शादी में विशेष सहयोग रहता है । इस धार्मिक नगरी में हिंदू मुस्लिम एक दूसरे के सहयोगी हैं । यहां होली में रंग खेलते हैं तो दिवाली में मिठाई खाते हैं। ईद में सेवई का आनंद भी लेते हैं । लोग एक दूसरे के गले लगा कर अमन चैन खुशी की दुआ करते हैं । इस धार्मिक नगरी में मुस्लिम समाज के लोग जहां राम जन्मभूमि दर्शन को जाते हैं तो वहीं हिंदू समाज के लोग 9:00 बजे शीश पैगंबर व बाबा सब्राहिम मजार पर जाकर चद्दर चढ़ाते हैं और मन्नत मांगते हैं।