बस्ती – उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती में थाना लालगंज बस्ती पुलिस द्वारा बहला फुसला के भगाने सम्बन्धी अपराध में वांछित अभियुक्त के घर पर धारा 82 सीआरपीसी की आदेशिका चस्पा किया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिनाक 05.04.2024 को थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 15/2024 धारा 363/366 आईपीसी में विवेचक/चौकी प्रभारी कुदरहा सुदीप कुमार यादव व आरक्षी लालू प्रसाद यादव, आरक्षी शेषनाथ के साथ वांछित अभियुक्त भालचंद्र पुत्र राम क्लप निवासी भिटौरा थाना लालगंज जनपद बस्ती के घर के मुख्य द्वार पर समक्ष गवाहान माननीय न्यायालय श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद बस्ती महोदय, से प्राप्त धारा 82 द.प्र.सं. की आदेशिका चस्पा किया गया तथा गांव में नियमानुसार डुग्गी मुनादी कराई गई।