जनपद में 1 लाख 18 हजार 920 घरों मे हुआ कनेक्शन*
अयोध्या: केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा हर घर नल योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक ग्रामीण इलाकों के हर घर में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना है। सरकार द्वारा वर्ष 2024 तक इस योजना के माध्यम से प्रत्येक घर तक पीने के पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। अब देश के किसी भी नागरिक को पीने के पानी के लिए कहीं भी दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जनपद अयोध्या की बात करें तो हर घर नल योजना के अंतर्गत अब तक 118920 घरों का हुआ है कनेक्शन 33% काम पूरा हो चुका है 3 लाख 46 हजार लोगों तक हर घर नल योजना पहुंचाने का लक्ष्य है जो 2024 के मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा यह जानकारी जल निगम के अधिशासी अभियंता अरविंद यादव ने दी है। इस योजना के माध्यम से सरकार न केवल घरों तक यह पानी पहुँचाना चाहती है बल्कि सरकारी संस्थानों, आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी पहुँचाने का कार्य करेगी।
सरकार द्वारा 2024 तक देश के ग्रामीण घरो में पानी पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के घरो में जल उपलब्ध करने के लिए ज्यादा के कनेक्शन प्रदान किये जा रहे हैं। जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार द्वारा पारम्परिक जल संरक्षण की विधियों को भी अपनाया जा रहा है।