रवि प्रकाश पाण्डेय
सिद्धार्थ नगर – सूर्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष थाना त्रिलोकपुर के निर्देशन मे उ0नि0 भीम सिंह मय हमराह टीम द्वारा मंगलवार को 06 व्यक्तियो को थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने के दृष्टिगत अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार आरोपियों में राम सेवक पुत्र राम कुमार साकिन खरिकवा,भोला पुत्र रामदास साकिन खरिकवा,सन्तोषी पुत्र रामदास साकिन खरिकवा,हरीराम पुत्र रामदास साकिन खरिकवा,मेलाराम पुत्र हरीराम साकिन खरिकवा,लालचन्द पुत्र सन्तोषी साकिन खरिकवा शामिल है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 भीम सिंह,हे0का0कुन्ज बिहारी तिवारी, का0 अनुराग तिवारी थाना त्रिलोकपुर शामिल रहे।