बस्ती – बेलवाडाड़ी मोहल्ले के रहने वाले एक विपन्न परिवार की बेटी की शादी में पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी की पत्नी एवं रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डा. श्रेया ने खुशियों को कई गुना बढ़ा दिया। उन्होने वर वधू को आशीर्वाद देकर ढेर सारा उपहार दिया और उनके सुखी दाम्पत्य जीवन की मंगल कामना की। आपको बता दें बस्ती शहर में बेलवाडाड़ी के रहने वाले अति गरीब दीनानाथ के समक्ष बेटी की शादी का संकट था।
चाहकर भी वे समारोहपूर्वक शादी करने में सक्षम नही थे। डा. श्रेया को इसकी जानकारी अविनाश श्रीवास्तव ने दी। डा. श्रेया ने कहा गरीब होना अभिशाप नही है। ऐसे परिवारों के उत्थान के लिये सभी को मिलकर आगे आना चाहिये। खास तौर से धन, सामान एवं संसाधनों के नाते किसी भी बेटी की शादी नही रूकनी चाहिये। उन्होने मौके पर पहुंचकर परिजनों को न केवल अपनेपन का अहसास कराया बल्कि ढेर सारा उपहार देकर वर वधू का सम्मान भी बढ़ाया। उन्होने कहा आगे भी ऐसे किसी परिवार के साथ खड़ा होकर मदद करने का अवसर मिला तो वे इसे अपना सौभाग्य समझेंगी। इस अवसर पर राजेश कुमार श्रीवास्तव, मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा के प्रधानाधपक रामसजन यादव आदि की मौजूदगी रही।