कुदरहा / बस्ती: ब्लाक स्थागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी व डीसी मनरेगा ने ग्राम प्रधान व ब्लाक कर्मचारीयों के साथ मनोरमा नदी की साफ-सफाई व अमृत सरोवर का समीक्षा बैठक कर दो दिन के अंदर मनोरमा नदी की सफाई शुरू कराने का निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति, ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे व डीसी मनरेगा संजय शर्मा ने बैठक शुरु की। जिसमें मनोरमा नदी के किनारे वाले ग्राम पंचायत कड़सरी मिश्र, मेहनौना, जनवल, मसुरिहा, हथियांव कला, जगरनाथपुर, भगतूपुर व लालगंज का बारी बारी से समीक्षा की। जिसमें भगतुपुर, जनवल की खराब सफाई व्यवस्था देख पंचायत सचिव को फटकार लगायी और शीघ्र सफाई कार्य शुरु कराने का निर्देश दिए। अन्य ग्राम पंचायतों का कार्य और तेजी से कराएं। साथ ही साथ कार्य कराने का फोटोग्राफ भी भेजे। गांव के जन सहयोग से करे और लोगों को प्रेरित करे।
ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने सभी ग्राम प्रधानों से सफाई कार्य कराने की अपील की और स्वंय भी रहने को कहा।
डीसी मनरेगा संजय शर्मा ने पांऊ व छरदही के अमृतसर और का निरीक्षण किया। कार्य अच्छा देख ग्राम प्रधान व सचिव की प्रशंसा की और सरोवर में स्टार वार खुदाई करे। वही ब्लॉक परिसर में बन रहे राजीव गांधी कम्युनिटी हाल का भी निरीक्षण किए।
खंड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय, एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र, मनोज चतुर्वेदी, दीपक श्रीवास्तव अजीत सिंह राजेश सिंह, महेंद्र यादव, घनश्याम यादव, कमलेश सिंह, अजय कनौजिया रवि प्रकाश पांडे, सत्येंद्र तिवारी के पी गिरी ब्रह्मानंद गौड़, श्याम नारायण, नगमा, संजय गिरी, मोहन पाल, मुकेश यादव, कुंदन सिंह सहित तमाम ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे,