– सहारा निवेशकों को भरकर जमा करना होगा प्रोफार्मा
– डीएम दफ्तर पर खोला गया अलग से निवेशक सहायता केन्द्र
– आफिस टाइम में लिए जाएंगे सहारा पीड़ितों से आवेदन
बस्ती। निजी कंपनियों में अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा मिलने की आस जागी है। जल्द ही निवेशकों के फंसी जमा रकम वापस हो जाएगी। कलक्ट्रेट में सहायता केंद्र खोले गए हैं। जहां निवेशकों को प्रोफार्मा भरकर जमा करना होगा। प्रोफार्मा में निवेशकों को जमा रकम, कब जमा हुई। इसका पूरा ब्यौरा देना होगा। जिले में पांच लाख से अधिक निवेशकों ने सहारा इंडिया बैंक समेत अन्य निजी कंपनियों में अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा लगाया था। निवेशकों की पैसा वापसी की उम्मीद टूट चुकी थी। डीएम प्रियंका निरंजन की पहल पर लोगों में उम्मीद बढ़ गई है। मंगलवार को निवेशक सहायता केन्द्र की स्थापना जिलाधिकारी दफ्तर में खोल दिया गया है। सिविल लाईंस निवासी सीनियर सिटीजन रामदत्त जोशी ने बताया कि तीन लाख रूपए सहारा कंपनी में जमा किया था। कंपनी के एजेंट ने दावा किया था कि छह साल में दोगुना धनराशि मिल जाएगी। भुगतान नहीं दिया और कार्यालय बंद कर दिया।
—
निवेशकों को पूरी करनी होगी शर्तें
एडीएम वित्त एवं राजस्व कमलेश चन्द्र बाजपेयी ने बताया कि निवेशकों को डीएम दफ्तर पर खुले सहायता केंद्र से एक प्रोफार्मा मिलेगा। जिसे निवेशकों को भरने के साथ ही कर जमा धनराशि के प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, पॉलिसी, किश्त की राशि, किश्तों की संख्या, कुल जमा धनराशि, आरंभ तिथि, परिपक्वता तिथि, मेच्योर राशि सहित अन्य विवरण भर कर जमा करना होगा।
जिले के लाखो निवेशकों का पैसा वर्षों से है डंप
सहारा इंडिया में जिले के लाखो निवेशकों ने जमकर पैसा निवेश किया हुआ है। अभी भी लोगों को ब्याज तो दूर उनके मूलभूत रुपये तक वापस नहीं मिल पाए हैं। निवेशक अपने रुपयों को वापस पाने के लिए चक्कर काटने को मजबूर हैं। एक समय ऐसा भी था कभी सहारा देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हुआ करती थी।