कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसई पंडित में रविवार को श्रीमदभगवत कथा के शुभारम्भ पर भव्य शोभा कलश यात्रा निकाला गया। जिसमे सैकड़ो भक्तों ने डीजे की धुन पर थिरते हुए लालगंज में मनवर कुआनो संगम तट पर पहुंचे और वैदिक मंत्राेचार द्वारा पूजाअर्चन कर जल भरकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
अवध धाम से पधारे कथावाचक भागवत रत्न आचार्य पं० शुभम जी महराज, वैदिक आचार्य यदुनंदन शुक्ल व पं० सचिन द्विवेदी द्वारा पूजा-अर्चन के पश्चात मुख्य यजमान चंद्रमणि यादव सर पर भागवत गीता रख आगे बढे तो डीजे व घोडे के साथ सैकड़ो भक्त थिरकते हुए लालगंज मनवर-कुआनों संगम तट के लिए जय घोष के नारे लगाते चल पडे। साथ मे सर पर कलश लिए कन्याएं भी जल भरने निकली। पूरा क्षेत्र भक्तमय हो उठा। संगम तट पर पूजन कर जल ले कर लोग गांव पहुंचे।
प्रधान श्यामवीर यादव, राघवेंद्र यादव, राम हरीश यादव, हरिनाथ यादव, डा० बृजभूषण, अभिषेक यादव, विवेक, अखिलेश, आयुष यादव, प्रदीप यादव, सोनू चौधरी, आदित्य व सनोज यादव सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।