रायबरेली अप्रैल डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे छब्बा नरेंद्रपुर में एक 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।रविवार को एसपी कार्यालय के किरण हाल में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि
शुक्रवार को पूरे छब्बा नरेंद्रपुर में युवती वेद कुमारी की घर के कमरे में खून से लथपथ शव मिला था। मृतका युवती की दादी की तहरीर के आधार पर गांव के ही तीन युवक अभिषेक, राजा एवं अंकित को गिरफ्तार किया गया था।युवकों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग युवती को सिमकार्ड देने के लिए युवती के घर गए हुए थे जहां युवती को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया उसके बाद शराब की बोतल से उसके सिर पर वार कर दुपट्टे से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी।एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं।वहीं घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया हैं।