महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या l भाजपा जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक के संयोजन में अवधपुरी कालोनी स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया l जिसमें सैकड़ों बहनों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर व गले मिल कर बधाई दी उक्त अवसर पर श्रीमती मधु पाठक ने कहा कि आज होली पर मन और भी हर्षित व प्रसन्न हैं क्योंकि अबकी बार हमारे राम लला भी अपने महल में विराजमान हैं इससे हम सब और भी खुश हैं, होली प्रेम, सद्भाव एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक है,कार्यक्रम में मनोरमा साहू, रामदुलारी शर्मा,टिंकल गुप्ता, मालती सिंह, डॉ मिथलेश, सीमा पांडे, अनीता ओझा, संतोष तिवारी, लक्ष्मी सिंह,मीना गुप्ता, बीना पांडे, सावित्री सिंह,रामा सिंह, श्याम जी, उर्मिला शर्मा,शिवांशी, मोना, अमिता दुबे सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।